SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा गोल्फ ग्राउंड एवं बिरसा मुंडा पार्क में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित
25 दिसंबर से 10 जनवरी तक होगा नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
By: Sujit Sinha
On
.jpg)
धनबाद: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा गोल्फ ग्राउंड और बिरसा मुंडा पार्क में 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इस कैम्प में लोगों के ईसीजी, शुगर, बीपी, SPO2, आरबीएस, हाइट और वेट मापे जाएंगे. अस्पताल की ओर से कुल 4 नर्स और 4 अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे.

इसके अतिरिक्त, SJAS स्पेशलिटी अस्पताल में cashless और insurance सुविधाएं भी शुरू कर दी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए 8405000610 पर संपर्क करें.
Edited By: Sujit Sinha