Koderma news: धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस, कई गणमान्य हुए शिरकत
पांच चौपाई साहिब जी तथा जपजी साहब का पाठ किया गया
जो इस देश को इस्लामिक देश बनाना चाहते थे दीवान में चार साहिबजादो तथा माता गुजरी कौर जी की शहादत की याद में सरदार हरभजन सिंह खालसा स्वर्गीय जस्वींदर सिंह खालसा इंद्रजीत सिंह खालसा द्वारा श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ कराया गया
कोडरमा: 20 दिसंबर से चल रहे सफर ए शहादत शहीदी सप्ताह के अंतर्गत विशेष दीवान सजाया गया जिसमें पांच चौपाई साहिब जी तथा जपजी साहब का पाठ किया गया उसके उपरांत बच्चों ने वीर रस की कविता शब्द गायन किया बच्चों में नायश चावला व तेजस सिंह हरनेक सिंह हरवीन सिंह नमनप्रीत सिंह हरजीत कौर साई दीप सिंह प्रदीप सिंह दिल जोत सिंह व हरकीरत भाटिया गंगनदीप कौर दीवान को भक्तिमय बना दिया दीवान में गुरुभेज सिंह शम्मी सलूजा सुरेंद्र सिंह पप्पू सलूजा बग्गा जसवीर सिंह हरजीत सिंह बलबीर सिंह छाबड़ा ने नाम सिमरन कराया.
वहीं जपजी साहिब का पाठ हरमीत छाबड़ा तथा रिंटू छाबड़ा ने कराया साफर ए शहादत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार मुगल शासकों ने साहिबजादे जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह जिनकी उम्र मात्र 9 वर्ष तथा 6 वर्ष थी उन पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर जोर डाला पर उन्होंने जान देना मंजूर किया पर धर्म तथा मानवता पर आंच नहीं आने दी वहीं वजीर खान ने उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया यह कार्रवाई मुगल शासको द्वारा की गई कुर्तम करवाई थी.
जो इस देश को इस्लामिक देश बनाना चाहते थे दीवान में चार साहिबजादो तथा माता गुजरी कौर जी की शहादत की याद में सरदार हरभजन सिंह खालसा स्वर्गीय जस्वींदर सिंह खालसा इंद्रजीत सिंह खालसा द्वारा श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ कराया गया जिसकी समाप्ति 28 दिसंबर को होगी सभा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा सचिव गुरुवेज सिंह शमी कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह सोनी उपस्थित थे प्रधान हरजीत सिंह सलूजा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि साहीबजादों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता यह मानवता के लिए एक मिसाल है दीवान के अंत में संगत के लिए लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म समाज के लोग उपस्थित हुए इस अवसर पर सिख समाज के पूरे जिले की संगत तथा अन्य समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हु.