मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुईं झारखंड की सीएस अलका तिवारी
सम्मेलन में अलका तिवारी ने की झारखंड सरकार की तरफ से सहभागिता
By: Subodh Kumar
On

सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य उद्धामिता को बढ़ावा देना, कौशल परक रोजगार सृजन कराना और अधिक जनमानस को लाभांश का दोहन कराना है.
रांची/नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का आज से शुभारंभ हुआ. विदित हो कि मुख्य सचिवों का यह सम्मेलन, सहकारी संवाद को मजबूत करने, विकास एवं प्रगति हासिल करने की दिशा में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की दृष्टि से अयोजित किया जाता है. झारखंड सरकार की तरफ से इस सम्मेलन में झारखंड सरकार की अध्यक्षता, मुख्य सचिव झारखंड सरकार अलका तिवारी, प्रधान सचिव योजना मस्त राम मीना, सचिव ग्रामीण विकास के श्रीनिवासन एवं सचिव उद्योग विभाग जीतेन्द्र कुमार सिंह आदि विशेष पदाधिकारियों ने की.

Edited By: Subodh Kumar