Koderma news: सेवानिवृति प्रधानाध्यापक को भावविनी दी गई विदाई, मौजूद रही स्थानीय मुखिया
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की सार्थकता सिद्ध किए: अश्विनी तिवारी
वे अभी भी पूरी ऊर्जा से लैस हैं एवं वे अपनी सेवा पहले सरकार को दे रहे थे अब वे समाज को देंगे।उन्होंने सभी शिक्षकों से पूरे समर्पण भाव एवं निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया
कोडरमा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोंडों के प्रधानाध्यापक वीरेश कुमार की सेवानिवृति उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृति सह विदाई सम्मान का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुखिया कोयल देवी को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत प्रधानाध्यापक वीरेश कुमार, उनकी धर्मपत्नी नमिता देवी एवं पुत्री जूही, सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मंच पर आसीन करवाकर किया गया। मुखिया कोयल देवी, विद्यालय के नए प्रधानाध्यापक अशोक कृष्ण शिक्षक प्रतिनिधियों जागेश्वर राम, कालेश्वर ठाकुर, अश्विनी तिवारी, दिलीप बर्नवाल, राजकिशोर दास, अजीत आजाद, संजीव मिश्रा, शिवशंकर मोदी, राजू कुमार, अरविंद कुमार, शिवशंकर रजक, रविकांत रवि, माधव कुमार, प्रद्युम्न त्रिपाठी, आदि ने बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय परिवार की ओर से अशोक कृष्ण, पवन राणा, बिनोद साव, महेंद्र साव, बलजीत सिंह, मंजू देवी एवं अभिभावकों ने कई उपहार भेंट किए।
विदाई सह सेवानिवृति सम्मान समारोह में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों,छात्र छात्राओं,अभिभावकों एवं ग्रामीणों को अपने भावुक संबोधन में सबों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि विभागीय नियमों के कारण वे सरकारी सेवा से भले ही रिटायर हो रहे हैं लेकिन एक शिक्षक के शिक्षकीय गुणों से ना तो वे रिटायर हो रहे हैं और ना टायर हैं (थके) हैं। वे अभी भी पूरी ऊर्जा से लैस हैं एवं वे अपनी सेवा पहले सरकार को दे रहे थे अब वे समाज को देंगे।उन्होंने सभी शिक्षकों से पूरे समर्पण भाव एवं निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अश्विनी तिवारी ने उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक आदर्श शिक्षक के साथ साथ आदर्श एवं परोपकारी मित्र, शिक्षकों के हितों के लिए निर्भीक संघर्षशील प्रतिनिधि, एक आदर्श पुत्र के रूप में अपने माता पिता की सेवा करनेवाले एवं अपने घर में दोनों बेटियों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनवाकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की सार्थकता सिद्ध किए हैं।
अजीत आजाद,कालेश्वर ठाकुर एवं शिवशंकर मोदी ने गीतों एवं कविताओं के माध्यम से माहौल को भावुक बना दिया। अन्य वक्ताओं में वीरेंद्र साव,सूरज सौरभ,रविकांत रवि,शिवशंकर रजक,संजीव मिश्रा,रणवीर कुमार,प्रदीप प्रसाद,विवेक रंजन,अरविंद कुमार, मुरली गोस्वामी आदि थे।मंच का संचालन दिलीप बर्नवाल ने किया