रामगढ़ हादसा: गुडविल स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रामगढ़ जिले में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया
रांची: गुडविल स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में रामगढ़ जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। आज रामगढ़ जिले में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंद दिया। इसमें 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे घायलहुए हैं। मृतकों में ऑटो का चालक भी शामिल है।
यह दर्दनाक दुर्घटना रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के समीप हुई। आलू लदे एलपी ट्रक ने जैसे ही स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, घटनास्थल पर ही 3 बच्चों और ऑटो चालक की मौत हो गयी। एलपी ट्रक का चालक और कई बच्चे दुर्घटना में घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औऱ रामगढ़ पहुंचाया गया। वहीं कई की स्थिति नाजुक है।
जानकारी के अनुसार, गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान आलू लदे ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया.