Ranchi news: ऑपरेशन "रेल प्रहरी" के तहत RPF रांची ने दो TOPB अपराधियों को किया गिरफ्तार
टीम ने मामले की आगे की कार्रवाई के लिए चुटिया थाना को रिपोर्ट सौंपी
रांची: बीते बुधवार को रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे एक व्यक्ति, साहिल लकड़ा (आयु 21 वर्ष) पुत्र बंधन उरांव, निवासी जगन्नाथपुर, थाना धुर्वा, जिला रांची, झारखंड, ने RPF के ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को सूचित किया। उसने बताया कि जब वह रांची रेलवे स्टेशन से अपने परिवार को विदा कर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया और धमकाकर उसका मोबाइल फोन और पैसे छीनने की कोशिश की।

बीते गुरुवार को RPF पोस्ट रांची और चुटिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दक्षिण रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में छापेमारी कर दो आरोपियों, रोशन महतो (आयु 24 वर्ष) पुत्र बुधन महतो, निवासी गोसाई टोली, चुटिया, रांची और प्रीतम (पुत्र रजेंद्र ठाकुर, निवासी पंचवटी कॉलोनी, चुटिया, रांची) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दोनों चोरी किए गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई। तीसरा आरोपी, पवन कुमार, फरार है। टीम ने मामले की आगे की कार्रवाई के लिए चुटिया थाना को रिपोर्ट सौंपी।
टीम के सदस्य: इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार, SI सूरज पांडे, ASI शक्ति सिंह, स्टाफ एम. अंसारी, डी.के. सिंह, अफरोज़ आल, एस.पी. रॉ
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
