आशुतोष द्विवेदी व इंदु सोनाली का सुमधुर गीत एलबम "दीवानी" हुई रिलीज
आशुतोष द्विवेदी ऑफिशियल यूंट्यूब चैनल पर की गई रिलीज
रांची: बुधवार को झारखंड के उभरते लोक गायक आशुतोष द्विवेदी एवं भोजपुरी कि सुप्रसिद्ध गायिका इंदु सोनाली जी का एक सुमधुर भोजपुरी लोक गीत "दीवानी" एलबम यूट्यूब पर रिलीज की गई.
आशुतोष द्विवेदी ऑफिशियल यूंट्यूब चैनल पर की गई रिलीज

एलबम की पूरी सूटिंग रांची में
इस दीवानी भोजपुरी गीत एलबम में में अभिनेता आशुतोष द्विवेदी व अभिनेत्री शालिनी सिंह यादव, प्रोड्यूसर संगीता रानी, लिरिक्स संतोष साहिल, म्यूजिक हर्ष उपाध्याय, मिस मास्टर हम रिकॉर्ड्स, वीडियो डायरेक्ट मनोज वरुण, कैमरा मैन रवि कुमार साहू, एडिटर जैजर सिंह डी आई रोहित सिंह, मैकअप नैना सिंह, पब्लिसिटी डिजाइन अंकित जी एफ एक्स ने किया है.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
