Ranchi news: DSPMU की 48 सदस्यीय टीम रवाना, ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
टीम का नेतृत्व डॉ गीतांजलि सिंह और डॉ राहुल देव साव कर रहे हैं.
विश्वविद्यालय में निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है जो इस प्रकार के उच्च प्रतियोगिताओं लिए एक पूर्वाभ्यास सा होता है। कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने भी प्रतिभागियों को अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा दिलाने के लिए शुभकामनाएं दी
रांची: आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के 48 सदस्यों के दल को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने शुभकामनाओं के साथ 38वें ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल 2025 में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय से रवाना किया। गौरतलब है कि आगामी 8 से 12 जनवरी तक सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी, कोलकाता में आयोजित किए जानेवाले 38 वें ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 48 सदस्यों का दल वहां विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।
मौके पर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि हमेशा की तरह उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विश्वविद्यालय के यह 48 चुने हुए प्रतिभागी हार जीत को अलग रखकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हर यूथ फेस्टिवल में विश्वविद्यालय के प्रदर्शन में निरंतर श्रेष्ठता दिखती है, और इस बार भी ऐसा ही होगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है जो इस प्रकार के उच्च प्रतियोगिताओं लिए एक पूर्वाभ्यास सा होता है। कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने भी प्रतिभागियों को अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा दिलाने के लिए शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के इस 48 सदस्यीय दल का नेतृत्व डॉ गीतांजलि सिंह और डॉ राहुल देव साव कर रहे हैं। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।