Ranchi news: Dspmu के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से पूर्व अहम बैठक, तैयार हुई नई रूपरेखा

इस बैठक में विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं

Ranchi news: Dspmu के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से पूर्व अहम बैठक, तैयार हुई नई रूपरेखा
Dspmu (picture)

मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण की तिथि 8 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गईं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पंजीकरण से संबंधित सारे चरणों से संबंधित सूचनाएं  विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आधिकारिक सूचना के द्वारा समय पर जारी कर दिया जाएगा।  निर्धारित अवधि के अंदर ही विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में आगामी 7 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से संबंधित परीक्षा बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में आगामी 7 फरवरी को दूसरे दीक्षांत समरोह से संबंधित  महत्वपूर्ण विषयों पर कुलपति डॉ  तपन कुमार शांडिल्य और परीक्षा बोर्ड के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। इन विषयों में आयोजन की रूपरेखा, विद्यार्थियों लिए पंजीकरण शुल्क और एक स्मारिका के प्रकाशन पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने इस बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर कहा कि, इस बैठक में यह तय किया गया कि इस  आगामी 7 फरवरी को दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक के  सत्र 2021 से 2024 और सत्र 2020 से 2023 के विद्यार्थियों के लिए और स्नातकोत्तर सत्र 2021 से 2023 और सत्र 2022 से सत्र 2024 के विद्यार्थियों लिए उपाधि वितरण समारोह का आयोजन किया जाना है।

उन्होंने कहा कि  इस प्रथम बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष 2024 में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह के लिए जो पंजीकरण शुल्क 800 रुपया निर्धारित किया गया था, वहीं पंजीकरण शुल्क इस बार  भी निर्धारित रहेगा।  उन्होंने कहा कि न सिर्फ विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखता है बल्कि उनकी भावनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए उसी पंजीकरण शुल्क के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को दूसरे दीक्षांत समारोह से संबंधित स्मारिका को भी उपलब्ध कराएगा ताकि विद्यार्थी उसे एक स्मरण के तौर पर संजो कर रख सकें। 

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2024 और अब वर्ष 2025 में लगातार दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन कर विश्वविद्यालय उपाधि वितरण में अद्यतन स्थिति को प्राप्त कर लेगा। मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण की तिथि 8 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गईं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पंजीकरण से संबंधित सारे चरणों से संबंधित सूचनाएं  विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आधिकारिक सूचना के द्वारा समय पर जारी कर दिया जाएगा। 
निर्धारित अवधि के अंदर ही विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

दूसरे दीक्षांत समरोह से संबंधित इस बैठक में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के अलावा dsw डॉ सर्वोत्तम कुमार, मानविकी डीन डॉ अयूब,  साइंस डीन डॉ आई पी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष गुप्ता, वित्त अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा, डॉ धनंजय द्विवेदी, डॉ राजीव रंजन, डॉ रेखा झा, डॉ शुचि संतोष बरवार और पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा