Ranchi news: Dspmu के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से पूर्व अहम बैठक, तैयार हुई नई रूपरेखा

इस बैठक में विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं

Ranchi news: Dspmu के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से पूर्व अहम बैठक, तैयार हुई नई रूपरेखा
Dspmu (picture)

मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण की तिथि 8 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गईं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पंजीकरण से संबंधित सारे चरणों से संबंधित सूचनाएं  विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आधिकारिक सूचना के द्वारा समय पर जारी कर दिया जाएगा।  निर्धारित अवधि के अंदर ही विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में आगामी 7 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से संबंधित परीक्षा बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में आगामी 7 फरवरी को दूसरे दीक्षांत समरोह से संबंधित  महत्वपूर्ण विषयों पर कुलपति डॉ  तपन कुमार शांडिल्य और परीक्षा बोर्ड के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। इन विषयों में आयोजन की रूपरेखा, विद्यार्थियों लिए पंजीकरण शुल्क और एक स्मारिका के प्रकाशन पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने इस बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर कहा कि, इस बैठक में यह तय किया गया कि इस  आगामी 7 फरवरी को दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक के  सत्र 2021 से 2024 और सत्र 2020 से 2023 के विद्यार्थियों के लिए और स्नातकोत्तर सत्र 2021 से 2023 और सत्र 2022 से सत्र 2024 के विद्यार्थियों लिए उपाधि वितरण समारोह का आयोजन किया जाना है।

उन्होंने कहा कि  इस प्रथम बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष 2024 में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह के लिए जो पंजीकरण शुल्क 800 रुपया निर्धारित किया गया था, वहीं पंजीकरण शुल्क इस बार  भी निर्धारित रहेगा।  उन्होंने कहा कि न सिर्फ विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखता है बल्कि उनकी भावनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए उसी पंजीकरण शुल्क के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को दूसरे दीक्षांत समारोह से संबंधित स्मारिका को भी उपलब्ध कराएगा ताकि विद्यार्थी उसे एक स्मरण के तौर पर संजो कर रख सकें। 

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2024 और अब वर्ष 2025 में लगातार दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन कर विश्वविद्यालय उपाधि वितरण में अद्यतन स्थिति को प्राप्त कर लेगा। मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण की तिथि 8 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गईं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पंजीकरण से संबंधित सारे चरणों से संबंधित सूचनाएं  विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आधिकारिक सूचना के द्वारा समय पर जारी कर दिया जाएगा। 
निर्धारित अवधि के अंदर ही विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें जगन्नाथपुर पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी को पकड़ा, युवती को ब्लैकमेलिंग से मिली राहत

दूसरे दीक्षांत समरोह से संबंधित इस बैठक में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के अलावा dsw डॉ सर्वोत्तम कुमार, मानविकी डीन डॉ अयूब,  साइंस डीन डॉ आई पी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष गुप्ता, वित्त अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा, डॉ धनंजय द्विवेदी, डॉ राजीव रंजन, डॉ रेखा झा, डॉ शुचि संतोष बरवार और पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें Ranchi News : पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव 23 जनवरी को, भक्तों में उमंग

Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस