Koderma news: दादाजी फैक्ट्री के संचालक ने जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच किया कंबल वितरण
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी रतिभान सिंह,थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौजूद रहे
.jpg)
कार्यक्रम की शुरुआत दादीजी फैक्ट्री के संचालक व कर्मी ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संचालन समाजसेवी विनोद विश्वकर्मा ने की। मुख्य अतिथि डीएसपी रतिभान सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे कहा कि दानी से बड़ा अनुग्रहित करने वाला होता है।
कोडरमा: चंदवारा प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आरागारो स्कूल परिसर में सीएसआर कार्यक्रम के तहत दादीजी स्टील ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक के सौजन्य से आरागारो पंचायत के ग्रामीणों के बीच 400 कंबल वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दादीजी फैक्ट्री के संचालक व कर्मी ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संचालन समाजसेवी विनोद विश्वकर्मा ने की। मुख्य अतिथि डीएसपी रतिभान सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे कहा कि दानी से बड़ा अनुग्रहित करने वाला होता है। आगे उन्होंने फैक्ट्री के संचालक की सराहना करते हुवे कहा कि जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण करना एक सराहनीय कार्य है।इससे पूर्व में भी उक्त फैक्ट्री के संचालक के द्वारा ग्रामीणों के बीच फलदार व छायादार पौधे का वितरण किया गया था