Koderma news: नए साल के अवसर पर तिलैया डैम में उमड़ा पर्यटकों का जनसैलाब
पिकनिक स्पॉट का मॉनिटरिंग के लिए पुलिस रही मुस्तैद
पुलिस बलों की मौजूदगी में अधिकारियों ने लगातार तिलैया डैम के पिकनिक स्पॉट का मॉनिटरिंग किया। तिलैया डैम पहुंचे पर्यटक और सैलानियों ने नववर्ष को यादगार बताते हुए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों को बेहतर बताया
कोडरमा: नए साल के पहले दिन कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक और सैलानियों ने साल 2025 के स्वागत का जश्न मनाया। इस मौके पर तिलैया डैम में बड़ी संख्या में सैलानी और पर्यटकों की भीड़ जुटी। लोगो ने तिलैया डैम में बोटिंग का आनंद लिया।
तिलैया डैम के अलग-अलग पिकनिक स्पॉट में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में 40 जवानों की तैनाती की गई थी। नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल ना पड़े, इसे लेकर खासकर शराबियो और हुड़दंगिओ पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। तिलैया डैम आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसके अलावा पार्किंग के लिए भी अलग इंतजाम किए गए थे।
पुलिस बलों की मौजूदगी में अधिकारियों ने लगातार तिलैया डैम के पिकनिक स्पॉट का मॉनिटरिंग किया। तिलैया डैम पहुंचे पर्यटक और सैलानियों ने नववर्ष को यादगार बताते हुए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों को बेहतर बताया। इस मौके पर रांची, हजारीबाग, पटना, गया से भी लोग घूमने फिरने और सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे