Koderma news: वृद्धाश्रम में अटल क्लिनिक का उद्घाटन, बुजुर्गो के बीच किया गया कम्बल का वितरण
वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग व्यक्तियों की हर सुख सुविधा का ध्यान रखना संचालक की जिम्मेवारी: बाल कृष्ण तिवारी
इन दिनों बढ़ रहे ठंड के कारण इन बुजुर्गो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था l इस पर कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल इन्हें कम्बल उपलब्ध कराया ताकि बढ़ रही कड़ाके की ठंड से इनका बचाव किया जा सके
कोडरमा: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में झुमरी तिलैया स्थित वृद्धाश्रम में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अटल क्लिनिक) का उद्घाटन कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने फीता काट कर कियाl
इस अवसर पर प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित हैl उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग व्यक्तियों की हर सुख सुविधा का ध्यान रखना यहाँ की संचालक की नैतिक जिम्मेवारी है जिसके दायित्व का निर्वहन की जिम्मेदारी हम सबों की है l हमें वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो के नियमित स्वास्थ्य जाँच एवं उन्हें मुहैया कराये जाने वाली हर सुविधाएँ उपलब्ध कराना चाहिए l
वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो के बीच एक समारोह आयोजित कर कम्बल का वितरण किया गया l इन दिनों बढ़ रहे ठंड के कारण इन बुजुर्गो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था l इस पर कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल इन्हें कम्बल उपलब्ध कराया ताकि बढ़ रही कड़ाके की ठंड से इनका बचाव किया जा सकेl
उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो का हाल चाल जाना एवं वहा उपस्थित चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य जाँच करने एवं उन्हें हर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वही वृद्धाश्रम के संचालक को वहा रह रहे बुजुर्गो के लिए आवश्यक हर सुख सुविधा एवं जरुरत की सामग्री को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए l
जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा के चिकित्सक एवं सदर अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह उपाधीक्षक डा. रणजीत कुमार एवं जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी का पुरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया l वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर कदम पर आप सबों को हर संभव सहायता करने को तैयार है l
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, सदर अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह उपाधीक्षक डा. रणजीत कुमार एवं जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. मनोज कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुलदीप यादव, डा. नेहा सहाय, शहरी प्रबंधक विनीत कुमार एवं अन्य बी.टी.टी, न्यायालय कर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे