Dhanbad crime news: धनबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, छापेमारी कर पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार
एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा चक्र कारतुस किया गया बरामद
By: Sujit Sinha
On
धनबाद: बीते 30 दिसम्बर को केन्दुआडीह थाना अन्तर्गत गोधर कुसुन्डा पेट्रोल पम्प के पास काली बरती मोड़ में अज्ञात अपराधियों द्वारा ट्रक ड्राईवर उमाशंकर सिंह पे०- कन्हैया सिंह 02. ट्रक खलासी नितीष कुमार को लुटपाट के नियत से गोली नारकर जख्मी कर दिया था। उक्त आलोक में केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या- 130/2024 30 दिसम्बर को धारा- 127(1)352/109 एवं 27 आर्मस एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
घटना के त्वरीत उदभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था धनबाद उपाधीक्षक के नितृत्व में एक टीम का गठन किया गया था अग्रतर अनुसंधान में गठीत टीम द्वारा काण्ड में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त 01. गौतम भुईयां उर्फ भदुआ उम्र करीब 19 वर्ष, 07 नम्बर नयाडीह कुसुन्डा और राहुल मोदी उर्फ छैला उम्र करीब 19 वर्ष 09 नम्बर को काली बस्ती, 03 सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटु उम्र 22 04. कल्लु पासी उम्र करीब 19 वर्ष 05. सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम उम्र करीब 26 वर्ष 06. विधि विरुद्ध बालक (निरुद्ध) को गिरफ्तार किया गया एवं उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा चक्र कारतुस बरामद किया गया।
नौशाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था धनबाद, वकार हुसैन पु०नि० सह थाना प्रभारी केन्दुआडीह, हसरत जमाल, धीरज कु० मिश्रा पु०अ०नि०, संजय शर्मा स०अ०नि० और आरक्षी प्रभाकर तिवारी की टीम ने की छापेमारी
Edited By: Sujit Sinha
Tags: Crime Dhanbad Dhanbad news Jharkhand News News Crime News Bihar News samridh jharkhand jharkhand crime news hindi news bihar jharkhand news news18 bihar jharkhand bihar news live dhanbad news today jharkhand news live dhanbad latest news dhanbad news updates Crime in Dhanbad Crime News Dhanbad bihar jharkhand news live dhanbad crime news dhanbad crime jharkhand news live today etv news bihar dhanbad crime rate dhanbad top news jharkhand bihar news live