Ranchi News: कमरे में बुलाकर डॉक्टर ने बनाया अनैतिक संबंध, महिला ने लगाया 32 लाख ठगी का आरोप
16 साल से क्लिनिक में काम कर रही महिला
पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर पर ठगी करने के अलावे उनके साथ अनैतिक संबंध का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने डॉ राजेंद्र कुमार झा के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
रांची: बरियातू के लालू खटाल के समीप रहने वाली एक महिला और उसके पति ने डॉक्टर राजेंद्र कुमार झा पर 32 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया. पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर पर ठगी करने के अलावे उनके साथ अनैतिक संबंध का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने डॉ राजेंद्र कुमार झा के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
16 साल से डॉक्टर के पास काम कर रही महिला
वेतन काट कर पैसा देता था डॉक्टर
महिला ने आवेदन में बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि उनके वेतन की कुछ राशि काटकर ही उन्हें दिया जाएगा. इस वजह से 35 सौ उन्हें और उनके पति को काटकर 65 सौ रुपए डॉक्टर वेतन देते थे. बाकी पैसा वह खुद जमा करते थे. कहा था कि जब उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे तो उनकी पढ़ाई-लिखाई में राशि काम आएगी. इसका लिखित भी डॉक्टर से दंपत्ति ने लिया.
कमरे में बुलाकर डॉक्टर ने बनाया अनैतिक संबंध
महिला का आरोप है कि इसी बीच डॉक्टर उन्हें अपने क्लिनिक के कमरे में बुलाया और उसके शरीर को छूने लगा. डॉक्टर ने क्लिनिक के कमरे में अनैतिक संबंध भी बनाया. धमकी दी कि अगर वह किसी को बताई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. पीड़िता और उसके पति ने जब राशि वापस करने की मांग की तो डॉक्टर ने देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह थाना पहुंचीं और मामला दर्ज कराया
झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है.