Koderma News: गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली गयी प्रभात फेरी
13 नवम्बर को निशान साहिब का चोला बदला जायगा
प्रभात फेरी प्रधान हरजीत सिह, सचिव गुरभेज सिंह तथा कोषाध्यक्ष मनमीत सिंह सोनी के नेतृत्व में निकली. अरदास की सेवा पूर्व सचिव यशपाल सिह गोल्डन कर रहे थे.
कोडरमा: सिखों के गुरु नानक देव जी के अवसर पर निकाली गयी 5 प्रभात फेरीयों का आज समापन हुआ. प्रभात फेरी सवेरे 4 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से निकल कर गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा पहुंची. वहां बलवीर सिह भाटिया ने प्रभात फेरी का स्वागत किया. वहां से पुनः प्रभात फेरी गुरुद्वारा कलगीधर सभा पहुंची जहां स्वागत अवतार सिह,संजू लाम्बा द्वार किया गया. प्रभात फेरी 7.30 बजे वापस गुरुद्वारा पहुंची. जहां संगत के लिये लंगर की सेवा की गई. प्रभात फेरी प्रधान हरजीत सिह, सचिव गुरभेज सिंह तथा कोषाध्यक्ष मनमीत सिंह सोनी के नेतृत्व में निकली. अरदास की सेवा पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन कर रहे थे.
पूर्व सचिव यशपाल सिह गोल्डन ने बताया कि 13 नवम्बर को निशान साहिब का चोला बदला जायगा तथा रात 9 बजे लडी का अन्तिम अखंड पाठ स० अवतार सिंह खालसा द्वारा आरम्भ कराया जायेगा. 14 नवम्बर को दिन के 11:30 बजे शोभा यात्रा निकलेगी जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी. 15 नवम्बर को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा.जो पुरे दिन शब्द कीर्तन होगा तथा दिन में लंगर की सेवा होगी. रात में गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.