नवनिर्मित विधानसभा में बाबा अंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करे झारखंड सरकार: सीपीआई
सीपीआई कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

रांची जिला सचिव सह राज्य कार्यकारणी सदस्य अजय सिंह ने कहा कि देश में संविधान बचाने के लडाई चल रही है. देश में संविधान विरोधी सरकार काबिज है, जो संवैधानिक मूल्यों की धज्जियां उड़ा रही है. दूसरी तरफ संविधान की किताब लेकर घुमा जा रहा है.
रांची: सीपीआई के राज्य कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर मगलवार को संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया गया, साथ ही संविधान में प्रदत अधिकारों पर परिचर्चा की गई. परिचर्चा में अपनी बात रखते हुए राज्य सचिव महेन्द्र पाठक ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हमें कृत संकल्पित होकर आवाज उठाना होगा लड़ना होगा.

इस मौके पर,किरण कुमारी, आरती देवी, मौलाना मुक्ति अजहर कासमी, मनोज ठाकुर, श्यामल, संतोष रवि, सुषमा देवी, राजेंद्र रविदास, प्रमोद कुमार सिंह, पंकज सिंह, तालों गांगुली, घोष दा, स्वप्न दा, संजीत कुमार, नागो चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.