Hazaribag News: पुलिस अधीक्षक ने संरक्षण समिति, सद्भावना विकास मंच सहित अन्य संगठनों के साथ किया बैठक
ऐतिहासिक रामनवमी के सफल संपादन के लिए सबों का सहयोग जरूरी है : पुलिस अधीक्षक
10.jpg)
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी के सफल संपादन में हमेशा से ही महासमिति, संरक्षण समिति, सद्भावना विकास मंच सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठनों का अतुलनीय योगदान रहा है हजारीबाग के लोग सजग होकर रामनवमी के अपनी भागीदारी निभाते हैं बैठक के दौरान जो भी सुझाव आया है उस पर अमल किया जाएगा l
हजारीबाग: हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी 2025 के सफल संपादन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बैठक का दौर जारी है और रामनवमी जुलूस को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर स्थानीय प्रशासन लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में हजारीबाग की रामनवमी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले धार्मिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सदस्यों और पूर्व महासमिति अध्यक्षों के साथ हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आवास स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई l

वहीं संरक्षण समिति संरक्षक राजकुमार गोप ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी का अपना इतिहास है और इस को बरकरार रखने के लिए युवाओं को भी अपनी भागीदारी समझनी होगी आगे उन्होंने युवाओं से अपील किया है कि इस बार की रामनवमी को नशामुक्त बनाने में अपना योगदान से और आने वाली पीढ़ियों को नया संदेश दें l
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी के सफल संपादन में हमेशा से ही महासमिति, संरक्षण समिति, सद्भावना विकास मंच सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठनों का अतुलनीय योगदान रहा है हजारीबाग के लोग सजग होकर रामनवमी के अपनी भागीदारी निभाते हैं बैठक के दौरान जो भी सुझाव आया है उस पर अमल किया जाएगा l बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि किसी भी तरह का आपत्तिजनक गाना जुलूस के दौरान प्रतिबंधित है आगे उन्होंने कहा कि हजारीबाग पुलिस सोशल मीडिया ( वॉट्सएप फेसबुक ) पर पैनी नजर रखी है किसी भी तरह का धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाले पोस्ट करने वाले लोगों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी l
मौके पर एस डी पी ओ सदर अमित कुमार , पुलिस उपाधीक्षक सी सी आर मनोज कुमार सिंह , संरक्षण समिति परमेश्वर प्रसाद मेहता , ओमप्रकाश गोप, अजय कुमार साव, बप्पी करण, कुणाल यादव , दीपक कुमार , इरफान अहमद , देवेंद्र सिंह नरूला , शिवली अहमद , मोहम्मद महताब ,मोहम्मद गुलाब, शहजादा परवेज अहमद एवं दर्जनों पूर्व महासमिति अध्यक्ष सहित रामनवमी संरक्षण समिति , सद्भावना विकास मंच व अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठन के दर्जनों लोग उपस्थित थे l