भाजपा के घमंड का जवाब झारखंडियों ने दे दिया: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता बोले- भाजपा की दुकान जनता ने बंद कर दी
कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा, पूरे चुनाव में झारखंड में धर्म का धंधा चलाने की कोशिश करने वाली भाजपा की दुकान जनता ने बंद कर दी है लेकिन उन्हें यह नहीं दिख रहा है. भाजपा नकारात्मक राजनीति को छोड़कर झारखंड के विकास के लिए सकारात्मक विचार रखते हुए कार्य करे.
रांची: भाजपा के नेता अभी तक सदमे से बाहर नहीं आए हैं. जनता द्वारा नकारे जाने के बाद अपने हार के कारणो को ढूंढने की बजाय महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को उन्मादी बता रहे हैं. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय द्वारा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को जामताड़ा बरहेट,पाकुड़, राजमहल बहरागोड़ा आदि क्षेत्रों में अभद्रता का दोषी ठहराये जाने पर जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि पूरे देश में उन्माद का वातावरण बनाने वाली भाजपा आरएसएस को हर व्यक्ति उन्मादी नजर आता है. हकीकत यह है कि भाजपा समाज में विषाक्त वातावरण बनाने के लिए माहौल और मौके की तलाश में रहती है. आला कमान के सामने अपने नेतृत्व में हुई हार का रुख मोड़ने के लिए श्री बाबूलाल मरांडी बरहेट का दौरा कर रहे हैं और भाजपा की असफलता को दबाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि रविंद्र राय जी कहते हैं कि जहां अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या अधिक होती है वहां अत्याचार होते हैं और दूसरी ओर कहते हैं कि बरहेट में भाजपा की अल्पसंख्यक समर्थकों पर हमले हुए. ऐसी दोहरी बातें भाजपा के नेता ही कर सकते हैं जिनके सामने कोई मुद्दे ही नहीं बचे. पूरे चुनाव में झारखंड में धर्म का धंधा चलाने की कोशिश करने वाली भाजपा की दुकान जनता ने बंद कर दी है लेकिन उन्हें यह नहीं दिख रहा है. भाजपा के घमंड का जवाब झारखंडियों ने दे दिया है. भाजपा नकारात्मक राजनीति को छोड़कर झारखंड के विकास के लिए सकारात्मक विचार रखते हुए कार्य करे.
उन्होंने कहा, सांप्रदायिक राजनीति करने वाले लोग आज हम पर सांप्रदायिकता का आरोप लगा रहे हैं, जबकि भाजपा की पूरी राजनीति की धुरी का आधार यही है. इस मानसिकता के बिना भाजपा अपना एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा सकती. भाजपा नेताओं को सलाह है कि बदहवासी के आलम से बाहर निकाल कर हकीकत का सामना करें. महागठबंधन ने हमेशा से सामाजिक एकता को बनाए रखने में अपनी भूमिका अदा की है. इसी सोच के साथ हमने 5 वर्षों तक जनता की सेवा की, जिसका फलाफल हमें जनता ने दोबारा सत्ता मे लाकर दे दिया है. इस हकीकत से बचने की कोशिश भाजपा के नेता ना करें. आरोप प्रत्यारोप के दौर से निकलकर विकासवादी सोच को अपनाये.