धनवार में भाजपा रिकॉर्ड मत से हासिल करेगी जीत: डॉ. नीरा यादव
नीरा यादव ने बाबूलाल मरांडी के समर्थन में किया जनसंपर्क
By: Kumar Ramesham
On

नीरा यादव ने कहा, बाबूलाल मरांडी जी के पक्ष में एकतरफा वोट मिलने की उम्मीद है. लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
कोडरमा: कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने धनवार विधानसभा अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के समर्थन में जनसंपर्क किया. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डोरंडा, भलूटांड़, खेसनाल, दासोडीह, बाघमारी, पचरुखी, बेलदरा डीह, बरजो, सियारी, केंदुआ, हेमरो डीह, माधोपुर, कोल्डिहा, झलवाद, देवदा नगर, चट्टी मोड़, गोरहर एवं अन्य दर्जनों विभिन्न ग्रामों में जा कर जनसंपर्क किया.

Edited By: Subodh Kumar