Koderma News: खराब चापाकल की मरम्मती व जरूरत के मुताबिक नए चापाकल लगवाए जाय: सईद नसीम
6.jpg)
पत्र में उन्होंने झुमरीतिलैया नगर समेत सभी प्रखंडों के लिए चलन्त चापाकल मरम्मती दल रवाना किये जाने की मांग के अलावा पेयजल समस्या का निवारण हेतु ख़राब चापाकल एवं पेयजल संकट से संबंधित शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नम्बर भी जारी करने की भी मांग किया है।
कोडरमा: कांग्रेस नेता सईद नसीम ने जिला उपायुक्त कोडरमा को पत्र लिखकर ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिलावासियों को पेयजल की सुगम व्यवस्था कराने की दिशा में जिला प्रशासन से निवेदन करते हुवे कहा कि जिले भर में सैकड़ो की संख्या में खराब चापाकल की मरम्मती व जरूरत के मुताबिक नए चापाकल लगवाए जाने की जरूरत है। पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुवे चूंकि झुमरी तिलैया नगरपरिषद में नियमित जलापूर्ति भी नही हो पाती है। ऐसे में जलापूर्ति की एक मात्र सहारा चापाकल ही रह जाता है। जिले भर में कई चापाकल खराब या या छोटी छोटी मरम्मती के अभाव में बंद पड़े है ऐसे में ग्रीष्म ऋतु में आमजन के लिए जल की सुलभता व सुगम व्यस्था हेतु झुमरी तिलैया नगर समेत जिले भर में उपलब्ध चापाकल का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाने का आग्रह करता हूँ।
