भारत की आत्मा एवं गौरव है संविधान: रवींद्र राय
कर्मवीर सिंह ने कहा, हमारा संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज है
संविधान दिवस पर रवींद्र राय ने कहा कि संविधान सभी को मौलिक अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर ने संविधान को देश की आत्मा बताई थी.
रांची: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार राय ने कहा कि संविधान सभी देशवासियों को समान अधिकार एवं समान अवसर देता है. संविधान दिवस पर उन्होंने कहा कि संविधान सभी को मौलिक अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर ने संविधान को देश की आत्मा बताई थी.
भारतीय संविधान ने एक नये भारत के निर्माण की आधारशिला रखी है. आज हमारा देश एक विकसित, सशक्त और स्वाभिमानी भारत के निर्माण के मज़बूत संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. ‘संविधान दिवस’ के इस पवित्र अवसर पर मैं बाबा साहेब अंबेडकर समेत उन सभी महान विभूतियों को नमन करता हूँ जिन्होंने भारतीय संविधान की रचना में अपना योगदान दिया है.
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा बाबा अंबेडकर साहब ने कहा था- हमारा संविधान एक ऐसा दस्तावेज होना चाहिए, जो न केवल हमारी देश की स्वतंत्रता और समानता की रक्षा करें बल्कि देश के लोगों को एक साथ लाने में मदद करें.
भारत जैसे विशाल देश के लोकतंत्र की शक्ति हमारा संविधान ही है, जो हर व्यक्ति के लिए न्याय और समान अधिकार सुनिश्चित कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मंत्र देता है. हमारा विश्वास है कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं,बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश प्रसाद, अविनेश कुमार,सीमा पासवान, पूर्व विधायक रामचंद्र नायक,हेमंत दास,जोगेंद्र लाल,शोभा यादव,खुदा राम,कमलेश राम,सुबोधकांत,राजीव राज लाल,संदीप कुमार,युवराज पासवान,कर्नल वी. के सिंह,गोविंदा बाल्मिकी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए.