Jamshedpur News: संविधान दिवस पर बार एसोसिएशन ने सरयू राय को किया सम्मानित

सरयू बोले- जनप्रतिनिधियों की कानून बनाने में रुचि बढ़ जाए तो विसंगतियां खत्म हो जाएंगीः

Jamshedpur News: संविधान दिवस पर बार एसोसिएशन ने सरयू राय को किया सम्मानित
बार एसोसिएशन मेंबर्स के साथ सरयू राय.

सरयू राय ने कहा कि हमारा भारतीय संविधान एक लचीला संविधान है. हम सभी अपनी-अपनी भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं. आप अधिवक्ता हैं तो आप लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं. हम लोग राजनीति में हैं तो नियम-कानून बनाते हैं.

जमशेदपुर: जो आदमी काम करता है, गलती उसी से होती है. जो आदमी काम ही नहीं करेगा, उससे गलती कैसे होगी.  इससे भी अहम यह है कि अगर आपसे गलती हो गई है तो आप उसे तत्काल सुधार लें. फिर कोई गड़गड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी. मैं राजनीति में हूं, काम करता हूं. इंसान हूं. मैं आपसे यह अपेक्षा करता हूं कि अगर काम करते वक्त मुझसे भी कोई गलती हो जाए या आपको मेरे किसी भी काम में कोई गलती दिखे तो आप तत्काल मुझे उसके बारे में बताएं. मैं तत्क्षण उस गलती को सुधार लूंगा. जरूरत पड़ी तो उस काम को भी रोक दूंगा. मेरा मकसद बेहतर काम करने का है और मैं इसमें आप सभी अधिवक्ताओं का सहयोग चाहता हूं. 

उक्त बातें जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कही. वह बार एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. संविधान दिवस के मौके पर जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन ने सरयू राय के सम्मान का कार्यक्रम रखा था. 

सरयू राय ने कहा कि हमारा भारतीय संविधान एक लचीला संविधान है. हम सभी अपनी-अपनी भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं. आप अधिवक्ता हैं तो आप लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं. हम लोग राजनीति में हैं तो नियम-कानून बनाते हैं. विधानसभा में हम लोग बैठते हैं. अगर नियम-कानून सही तरीके से बन जाएं तो आज जो भी विसंगतियां हमें दिख रही हैं, वह नहीं दिखेंगी. हम लोग जब कानून बनाने के लिए बहस करते हैं, तब विधानसभा हो या लोकसभा, सबसे कम संख्या रहती है. जिनके जिम्मे हमने कानून बनाने का काम सौंपा है, जिन्हें हमने निर्वाचित करके विधानसभा या लोकसभा में भेजा है, उनकी रुचि थोड़ी अगर बढ़ जाए, वो कानून के निर्माता बन जाएं, वो कानून को शक्ति से तौलने वाले न बन जाएं तो हमारी स्थिति बेहतर हो जाएगी. अदालतों से बोझ हटेगा और अधिवक्ताओं को अपनी भूमिका निभाने में सहूलियत होगी. 

सरयू राय ने कहा कि यह संक्रमण का दौर है. परिवर्तन हो रहा है. अब नये कानूनी प्रावधान आ गये हैं. पहले हम लोगों को यह लग रहा था कि नये कानूनी प्रावदानों से कुछ परेशानियां होंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. लोगों के मन में कोई शंका-कुशंका नहीं है. 

यह भी पढ़ें झामुमो-कांग्रेस के गुंडे लोकतंत्र के रक्षकों पर कर रहे हमला: बाबूलाल मरांडी

इसके पूर्व जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतीन दास ने श्री राय का स्वागत किया. उनके साथ सरयू राय का जनरल सेक्रेट्री राकेश रंजन, अधिवक्ता बरियार, बलई पांडा, राजहंस तिवारी, आरडी सिंह और कमेटी के अन्य सदस्यों ने स्वागत किया. इसके पश्चात अपने संबोधन में जिला बार कमेटी के सदस्यों ने अपनी जरूरतों को सरयू राय के समक्ष रखा. सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इन मांगों को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें धरती आबा के वंशज मंगल मुंडा के बेहतर इलाज का हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

27 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 27 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Jamshedpur News: संविधान दिवस पर बार एसोसिएशन ने सरयू राय को किया सम्मानित
Ranchi News: NUSRL में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'युवेंटस 2024' का समापन 
कमलेश सिंह ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, जनता के प्रति जताया आभार
हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दिया न्योता
SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में की गयी सिद्ध जैनमुनी की सफल स्पाइन सर्जरी
नवनिर्मित विधानसभा में बाबा अंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करे झारखंड सरकार: सीपीआई
भारत की आत्मा एवं गौरव है संविधान: रवींद्र राय
झारखंड को बंगाल बनाने की भूल ना करे झामुमो: रविंद्र राय
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस
भाजपा के घमंड का जवाब झारखंडियों ने दे दिया: कांग्रेस
झामुमो-कांग्रेस के गुंडे लोकतंत्र के रक्षकों पर कर रहे हमला: बाबूलाल मरांडी