झामुमो-कांग्रेस के गुंडे लोकतंत्र के रक्षकों पर कर रहे हमला: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल बोले- झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए भाजपा लंबी लड़ाई के लिए तैयार
बाबूलाल मरांडी ने कहा, भारत का संविधान लोकतंत्र का सुरक्षा कवच है लेकिन कांग्रेस और झामुमो सत्ता के अहंकार में लोकतंत्र के रखवालों पर हमला कर रहे.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज मंगलवार को बरहेट के दौरे पर थे. उन्होंने बरहेट के भाजपा प्रत्याशी गामालियन हेंब्रम के समर्थन में वोट करने वाले ईमाम मिर्जा सहित अन्य से मुलाकात की तथा उनके घर पर झामुमो कांग्रेस के गुंडों के द्वारा हुए पथराव की जानकारी ली. बाबूलाल मरांडी ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि आज संविधान दिवस है. भारत का संविधान लोकतंत्र का सुरक्षा कवच है लेकिन कांग्रेस और झामुमो सत्ता के अहंकार में लोकतंत्र के रखवालों पर हमला कर रहे.
उन्होंने कहा कि इमाम मिर्जा के घर पर सिर्फ इसलिए पथराव किया गया क्योंकि उसने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आंखों को बंद करने से खतरा नहीं जाएगा, अरे वो देखना पड़ेगा जो देखा नहीं जाएगा. झारखंड लवजिहाद- लैंडजिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है. हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं, वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है.
उन्होंने बताया, ऐसी ही घटना ग्राम मोहम्मदपुर, जिला साहिबगंज में सामने आई है, जहां ईमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया, धमकाया गया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया - क्योंकि उसने अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया था, वोट कमल के फूल पर दिया था.
उन्होंने कहा कि परिणाम आते ही जेएमएम पार्टी के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं, गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके हाथ में मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी सभी हैं, इसलिए उनके कुकृत्यों के लिए कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. आज मुख्यमंत्री के क्षेत्र में जनता को पूरा राशन नहीं मिल रहा ,पीने का पानी नहीं है. अबुआ आवास का पैसा नहीं मिल रहा.
बाबूलाल ने कहा कि देश की जनता की जनता अपने संविधान प्रदत शक्तियों के कारण 5 साल में अपना जन प्रतिनिधि चुनती है. मताधिकार का प्रयोग करती है लेकिन इंडी गठबंधन को जन सरोकार से कुछ भी लेना देना नहीं ये केवल सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं. भाजपा लोकतांत्रिक अधिकारों और संविधान की रक्षा केलिए संकल्पित है. झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए भाजपा लंबी लड़ाई के लिए तैयार है.