Koderma News: विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र व पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण
समाहरणालय सभागार में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि दिव्यांग लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. दिव्यांग लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
कोडरमा: जिला प्रशासन व सामाजिक सुरक्षा कोषांग कोडरमा के सौजन्य से समाहरणालय सभागार में विश्व दिव्यांगता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ऋतुराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार शामिल हुए. मंच का संचालन सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत ने किया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि दिव्यांग लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. दिव्यांग लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं, उनकी हर छोटी से छोटी समस्या का निवारण किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा महत्त्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं का लाभ लें.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत द्वारा दिव्यांग लाभुकों के बीच दिव्यांग पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. 9 लाभुकों के बीच दिव्यांग पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. साथ ही 11 दिव्यांगजनों के बीच दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा दो दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर उप विकास आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.