अल्बर्ट एक्का की जीवनी और देशभक्ति राज्य की जनता दिल में संजोए: रविंद्र राय
रविंद्र राय बोले- महसूस करें कि हम सभी भारत माता के पुत्र हैं

भाजपा ने परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस एवं प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के जयंती पर श्रद्धांजलि कर उनको नमन किया.
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने परमवीर चक्र अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पर अल्बर्ट एक्का चौक स्थित उनके प्रतिमा पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर उनके वीरत्व को याद किया. इस अवसर पर डॉ. राय ने कहा कि वीर शहीद की उनकी जीवनी और देशभक्ति को राज्य के लोग अपने दिल में बैठाए और सामाजिक विकृति से ऊपर उठकर देश भक्ति के माध्यम से समाज की एकात्मकता के अनुभूति को दिल में संजोने का काम करें. उन्होंने कहा, यह महसूस करें कि हम सभी भारत माता के पुत्र है. डॉ राय ने देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की भी जयंती के अवसर पर डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
