Giridih News: बोड़ो के तीन गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
आग 2 प्लाईवुड के और 1 बिजली के गोदाम में लगी
आग 2 प्लाईवुड के गोदाम और 1 बिजली के गोदाम में लगी. तीनों गोदाम आपस में सटे हुए हैं. अगलगी में प्लाईवुड, बिजली के सामान, 3 मोटरसाइकिल और एक एक्सयूवी कार जलकर राख हो गई.
गिरिडीह: गिरिडीह से 3 गोदामों में भीषण आग लगने की खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक जिला पंचबा थाना क्षेत्र के बोड़ो इलाके में मंगलवार आधी रात को प्लाईवुड एवं बिजली के सामान रख जाने वाले 3 गोदामों में भीषण आग लग गई. आग से करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ती का नुकसान हुआ है.
बताया गया कि आग 2 प्लाईवुड के गोदाम और 1 बिजली के गोदाम में लगी. तीनों गोदाम आपस में सटे हुए हैं. अगलगी में प्लाईवुड, बिजली के सामान, 3 मोटरसाइकिल और एक एक्सयूवी कार जलकर राख हो गई. आग मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे लगी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. बाबाधाम प्लाईवुड के मालिक रवि कुमार साहू के अनुसार आग से करीब 1.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.