Giridih News: बोड़ो के तीन गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
आग 2 प्लाईवुड के और 1 बिजली के गोदाम में लगी
By: Subodh Kumar
On

आग 2 प्लाईवुड के गोदाम और 1 बिजली के गोदाम में लगी. तीनों गोदाम आपस में सटे हुए हैं. अगलगी में प्लाईवुड, बिजली के सामान, 3 मोटरसाइकिल और एक एक्सयूवी कार जलकर राख हो गई.
गिरिडीह: गिरिडीह से 3 गोदामों में भीषण आग लगने की खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक जिला पंचबा थाना क्षेत्र के बोड़ो इलाके में मंगलवार आधी रात को प्लाईवुड एवं बिजली के सामान रख जाने वाले 3 गोदामों में भीषण आग लग गई. आग से करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ती का नुकसान हुआ है.

Edited By: Subodh Kumar