Ranchi News: एमएमके हाई स्कूल में बैलट पेपर से पोर्टफोलियो चुनाव संपन्न
30 पदों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवारों ने किया नामांकन
प्रधानाचार्या ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, यह चुनाव छात्रों में नेतृत्व और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं.
रांची: एमएमके हाई स्कूल, बारियातू में आज पोर्टफोलियो चुनाव बैलट पेपर द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस चुनाव में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. हेड बॉय के पद पर सुहैल राजा और हेड गर्ल के रूप में मन्तासा नाज को चुना गया. इसके अतिरिक्त, स्कूल में कुल 30 पदों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया. छात्रों में चुनाव के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया.
चुनाव के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “यह चुनाव छात्रों में नेतृत्व और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं.”एमएमके हाई स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उनके नेतृत्व गुणों को निखारने का प्रयास करता है.