Ranchi News: एमएमके हाई स्कूल में बैलट पेपर से पोर्टफोलियो चुनाव संपन्न
30 पदों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवारों ने किया नामांकन
By: Subodh Kumar
On

प्रधानाचार्या ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, यह चुनाव छात्रों में नेतृत्व और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं.
रांची: एमएमके हाई स्कूल, बारियातू में आज पोर्टफोलियो चुनाव बैलट पेपर द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस चुनाव में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. हेड बॉय के पद पर सुहैल राजा और हेड गर्ल के रूप में मन्तासा नाज को चुना गया. इसके अतिरिक्त, स्कूल में कुल 30 पदों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया. छात्रों में चुनाव के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया.

Edited By: Subodh Kumar