Hazaribag News: छह मौतें, छह साल पर न्याय अधूरा

हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधानसभा में 2018 के बहुचर्चित महेश्वरी हत्याकांड पर सरकार से मांगा जवाब

Hazaribag News: छह मौतें, छह साल पर न्याय अधूरा
महावीर प्रसाद महेश्वरी एवं उनका परिवार (फाइल फ़ोटो)

विधानसभा में प्रश्न पूछने के बाद विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है, जो कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने सरकार से निम्नलिखित मांगें की एस आई टी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिए जाएं।

हजारीबाग:  सदर भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड विधानसभा में 14 जुलाई 2018 की रात हुए महावीर प्रसाद महेश्वरी एवं उनके परिवार के छह सदस्यों की नृशंस हत्या के मामले को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा कि इस जघन्य अपराध में अब तक न्याय क्यों नहीं मिल पाया। 14 जुलाई 2018 की रात हजारीबाग शहर के बॉटम बाजार इलाके में महावीर प्रसाद महेश्वरी और उनके परिवार के छह सदस्यों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मरने वालों में महावीर प्रसाद महेश्वरी के अलावा उनकी पत्नी, बेटा, बहू और पोते-पोतियों सहित कुल छह लोग शामिल थे।

यह मामला शुरू में आत्महत्या का प्रतीत हुआ,लेकिन जांच आगे बढ़ने पर हत्या की संभावनाओं को भी नकारा नहीं गया। विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधानसभा में यह सवाल उठाया कि क्या यह सच है कि इस बहुचर्चित हत्याकांड की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है और दोषियों को अब तक सजा नहीं मिल पाई है। झारखंड सरकार की ओर से दिए गए उत्तर में बताया गया की पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी 15 जुलाई 2018 को हजारीबाग सदर थाना कांड संख्या 346/18 के तहत धारा 302/306/120(बी)/34 भादवि में मामला दर्ज किया गया था।शिकायतकर्ता शंकर महेश्वरी (महावीर प्रसाद महेश्वरी के बड़े भाई) के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया।

प्रारंभिक जांच में हत्या एवं आत्महत्या दोनों कोण से छानबीन की गई। अनुसंधान की वर्तमान स्थिति में 8 सितंबर 2020 को इस केस को अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड, रांची को सौंप दिया गया। 24 अप्रैल 2023 को सी आई डी द्वारा की गई विस्तृत जांच के बाद मामले को सत्य अपराध उपशमित घोषित कर दिया गया। यानी, अब तक इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिले, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या थी या आत्महत्या।

उच्च न्यायालय, झारखंड, रांची द्वारा 28 अगस्त 2023 को निर्देश दिए गए कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन), झारखंड, रांची ने 7 नवंबर 2023 को आदेश जारी कर एस आई टी के गठन का निर्देश दिया। इस एस आई टी का नेतृत्व दीपक कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गिरिडीह को सौंपा गया। इस टीम में पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह, पुलिस उपाधीक्षक, हजारीबाग सदर थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल किए गए। एस आई टी वर्तमान में मामले की पुन: जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें Hazaribagh News: रामनवमी के मद्देनजर जुलूस मार्गों के सत्यापन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

विधानसभा में प्रश्न पूछने के बाद विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है, जो कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने सरकार से निम्नलिखित मांगें की एस आई टी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिए जाएं। अगर पुलिस की लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। इस मामले की वैज्ञानिक और फॉरेंसिक जांच कराकर असली कारणों का पता लगाया जाए।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: कटकमदाग कृष्णानगर स्थित कुएं में मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

एसआईटी की जांच अभी भी जारी है,झारखंड राज्य विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, रांची से महत्वपूर्ण वैज्ञानिक रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस और प्रशासन ने सही दिशा में कार्य किया होता, तो आज यह मामला हल हो चुका होता। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें Giridih News: यात्री सेड तोड़ देने को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश, किया रोड जाम

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

Hazaribag News: रामनवमी के दूसरे मंगला जुलूस में दो समुदाय के बीच पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, स्थिति नियंत्रण में Hazaribag News: रामनवमी के दूसरे मंगला जुलूस में दो समुदाय के बीच पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, स्थिति नियंत्रण में
Hazaribag News: कटकमदाग कृष्णानगर स्थित कुएं में मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Hazaribag News: सांप्रदायिक तनाव के बाद हजारीबाग में जनजीवन लौट रहा पटरी पर
Koderma News: हॉली चाइल्ड स्कूल में दावते इफ्तार का आयोजन, मांगी गई दुआएं
Koderma News: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, दिए अवैध खनन को रोकने के निर्देश
Koderma News: ईद और रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक
Koderma News: झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, झुमरी तिलैया, में बी. एड. सत्र 2023-25 तृतीय सेमेस्टर की प्रयोगिक परीक्षा हुई सम्पन्न
आज का राशिफल
Ranchi news: DSPMU में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन
Hazaribagh News: स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विद्यार्थियो को दिया गया स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रशिक्षण
Hazaribagh News: एनटीपीसी के द्वारा विस्थापित परिवारों के बीच बर्तन का वितरण
Hazaribagh News: रामनवमी के मद्देनजर जुलूस मार्गों के सत्यापन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक