Koderma News: टोल प्लाजा पर स्थानीय की नियुक्ति व छूट को लेकर विधायक मनोज यादव ने की सभा
ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को कराया अवगत
ग्रामीणों ने बारी बारी से क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. स्थानीय लोगों को टोल प्लाजा में नियुक्ति व स्थानीय वाहनों को टोल प्लाजा में छूट की मांग की गई.
कोडरमा: चंदवारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदनगुंडी टॉल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को छूट देने एवं स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर बरही विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पंडित ने किया. ग्रामीणों ने बारी बारी से क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. स्थानीय लोगों को टोल प्लाजा में नियुक्ति व स्थानीय वाहनों को टोल प्लाजा में छूट की मांग की गई.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने जनसमर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शत प्रतिशत यहां के योग्य लोगो को नौकरी मिलेगा. झारखंड सरकार की भी घोषणा है कि स्थानीय को प्राथमिकता मिले. स्थानीय ग्रामीणों को यहां के संवेदक बहाल करे. कोडरमा समेत बरही विधानसभा के सभी निजी वाहनों को टोल से छूट मिले.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, लक्ष्मण यादव, प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, मदनगुण्डी मुखिया रामदेव यादव, भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ सिंह, विजय मोदी, धनजंय सिंह, संदीप सोनी, मनोज यादव, विनोद वर्णवाल, कृष्णा राणा, द्वारिका राणा,सम्राट सिंह, नंदकिशोर सोनी, अंटोनी सिंह, राजू यादव, प्रकाश पंडित, संजय वर्णवाल, बिजेंद्र यादव, बिनय राणा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.