Koderma News: आदर्श उच्च विद्यालय में इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, ग्रिजली विद्यालय बना विजेता
ग्रिजली विद्यालय ने सेक्रेड हार्ट स्कूल को फाइनल में हराया
बालक वर्ग में ग्रिजली विद्यालय तथा बालिका वर्ग में कैलाश राय सरस्वती विद्यामंदिर बने विजेता. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि आज शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेल भी बहुत जरूरी है.
कोडरमा: स्कूल्स सहोदया कॉम्प्लेक्स के बैनर तले आदर्श +2 उच्च विद्यालय मधवाटांड़ में कोडरमा जिला सीबीएसई स्कूलों के बीच इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में बालक वर्ग से कुल आठ विद्यालय एवं बालिका वर्ग से पांच विद्यालय की टीमों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया.
इस अवसर पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि आज शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेल भी बहुत जरूरी है. कार्यक्रम को जिला परिषद की उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रेसिडेंट शैलेन्द्र कुमार ने भी संबोधित किया. कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर फाइनल में प्रवेश किया. जिसमें कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर फाइनल मैच की विजेता एवं आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय उपविजेता रही. इसी तरह बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल तिलैया एवं ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम फाइनल में प्रवेश किए फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा और ग्रिज्जली विद्यालय ने सेक्रेड हार्ट स्कूल को फाइनल में हराकर कबड्डी टूर्नामेंट का विजेता बना.
आज के कबड्डी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित कुमार यादव, वहीं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद की उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जयनगर पूर्वी जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव, कोडरमा जिला सहोदया कॉम्प्लेक्स के चेयरमैन सह मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद सिंह, नेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक मुश्ताक खान, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओपी राय, मेजबान स्कूल आदर्श +2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य पुनीत यादव, स्थानीय मुखिया गणपत यादव, कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप सिन्हा, कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी बिनोद यादव, शिक्षक सकलदेव राम, शिक्षक मुन्ना प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि कुन्दन प्रसाद यादव, आदि उपस्थित थे.