देश के सरकारी कर्मियों के पेंशन का पैसा भाजपा बाजार में लगा देती है: हेमंत सोरेन
हेमंत बोले- डीलिमिटेशन कर झारखण्ड के अधिकार को समाप्त करने की साजिश
हेमंत सोरेन ने कहा, हम अपने राज्यकर्मियों को पेंशन दे रहें हैं. केंद्र सरकार कर्मियों को पेंशन नहीं देता है, उनके पेंशन के पैसे को बाजार में लग दिया जाता है.
धनबाद: आरक्षण समाप्त करने की बात 2015 में संघ प्रमुख ने प्रधानमंत्री से कही थी. ये लोग कहते हैं हम आरक्षण ख़त्म कर देंगे, लेकिन आरक्षण समाप्त करने की बात किसने कही थी. ये लोग कह रहें हैं संविधान बदल देंगे. अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो झारखण्ड में डीलिमिटेशन लागू कर ये हमारे अधिकार को समाप्त कर देंगे. भाजपा वाले सिर्फ़ लूटना जानते हैं और कुछ नहीं. ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बाघमारा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही. मुख्यमंत्री ने कहा झारखण्ड अपने राज्यकर्मियों को पेंशन दे रही है. केंद्र सरकार कर्मियों को पेंशन नहीं देता है, उनके पेंशन के पैसे को बाजार में लग दिया जाता है. आप देख रहे हैं कि आज शेयर मार्केट की क्या डांवाडोल स्थिति है.
हेमन्त सोरेन ने कहा 2019 से पहले भाजपा के शासन काल में गाँव के गिने चुने लोगों को पेंशन मिलता था. उस समय सीमित संख्या में पेंशन देने का नियम था. हमारी सरकार बनने के बाद यह व्यस्त समाप्त कर सभी को पेंशन देने का नियम बनाया गया. आज ऐसा कोई गाँव नहीं है, जहाँ कोई पेंशन से अछूता हो. भाजपा से सवाल करते हुए हेमन्त सोरेन ने पूछा कि भाजपा के लोग बताएँ कि 2019 से पूर्व इन्होंने राज्य की कितनी महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया. महिलाओं के उत्थान के लिए ये लोग क्यों आगे नहीं आए. आज जब हम महिलाओं को सम्मान दे रहें हैं तो इनके पेट में दर्द हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि 20 वर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य में ग़ैर भाजपा की सरकार ने पाँच वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण किया है. महा गठबंधन सरकार की सफलता से ये लोग घबरा गए और समय से पहले चुनाव करा दिया. लेकिन उन्हें पता नहीं हैं झारखंड में फिर से महा गठबंधन की सरकार बनेगी. ठगों और जुमलेबाजों की सरकार नहीं.