रांची सांसद ने रेलवे के चेयरमैन से की मुलाकात, रखी अपनी मांगे

रांची: कोरोना महामारी के कारण देश के सभी ट्रेनों के परिचालन रोक दिया गया था. लॉकडाउन खुलने पर केन्द्र सरकार कि ओर से विशेष ट्रेनों के परिचालन शुरु किया, ताकि जनता को आने-जाने में परेशानी की सामना नहीं करना पड़े. यही सब मुद्दा को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में रेलवे के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के साथ मुलाकात की.

उन्होंने रांची के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जगहों के लिए ट्रेन चलाने की मांग रखी, सांसद सेठ ने रांची-लोहरदगा, दुमका, हावड़ा, दिल्ली, जयनगर, जन शताब्दी पटना, डाल्टेनगंज, की ट्रेनों को जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द चलाने की मांग की. और साथ ही तथा चांडील रेलवे फाटक KS8 के साथ-साथ मैक्सक्लूस्कीगंज फाटक के ऊपर फ्लाई ओवर बनाने की मांग रखी.
राज्य सरकार से मिले अनुमति
रेलवे के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया रेलवे ट्रेन चलाने के लिए तैयार बैठी है. राज्य सरकार की अनुमति मिलने के उपरांत ही ट्रेन चलाई जाएगी. राज्य सरकार अनुमति दे तो हम तुरंत ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं. फ्लाईओवर के संबंध में कहा जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर इस पर कार्य प्रारंभ करने की दिशा में पहल किया जाएगा.