Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
संस्था के सदस्यों ने आए डॉक्टर्स का किया स्वागत सम्मान
रांची: जेसीआई ने इस महीने के कम्युनिटी प्रोजेस्ट "प्रयास" में समफोर्ड अस्पताल के द्वारा मुफ्त मेडिकल कैंप अपने लाइन टैंक रोड स्थित कार्यालय में आयोजित किया। इस कैंप में अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स मौजूद थे जिनमें जाने माने डॉ दीपक कुमार (जनरल फिजिशियन), डॉ शशि रंजन (न्यूरोसर्जन) व आई चेकअप टीम और एक डायटिशियन भी मौजूद थे। डॉ कीर्ति वंदना (डेंटिस्ट) ने भी विशेष सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम के संचालक जेसी विकास राज व तपिश केडिया ने सफलता पूर्वक कार्य संपन्न किया। संस्था के सदस्यों ने आए डॉक्टर्स का स्वागत सम्मान किया
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
