गया जिला नगर निकाय चुनाव में वार्ड 2 डेल्हा की पार्षद उम्मीदवार जया देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सुरेश प्रसाद निखर की रिपोर्ट्स

इलाके में लोगों ने उनपर भरोसा जताया है।
उन्होंने कहा कि विकास के कई काम अपने वार्ड में कराने हैं और यह वार्ड गया शहर का सबसे पिछड़ा वार्ड है, जहां काम करने की काफी गुंजाइश है।
गया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 2 डेल्हा की वार्ड पार्षद उम्मीदवार जया देवी ने अपने सर्मथकों के साथ विभिन्न मोहल्ले के सभी घरों तक पहुंच कर जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और अपने पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से कर रही हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को वार्ड पार्षद प्रत्याशी सुवह से ही अपने वार्ड के तार बाबू की गल्ली, रेलवे कॉलोनी, एक नम्बर गुमटी, परैया रोड के अलावे कई मोहल्ला में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और डोलक छाप पर क्रम संख्या 2 पर वोट देने की अपील लोगों से किया।
इस संबंध में वार्ड प्रत्याशी के पति वीरेंद्र कुमार उर्फ गुडू यादव ने बताया कि बताया कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि विगत 5 वर्षों में गया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड-2 में नाली ,सड़क, ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा कई कई समस्याओं को लेकर चुनावी मैदान में आए हैं जिसे जितने के बाद समस्या का निदान करेंगे।
अगर स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि वैसे भी जया देवी के पति गुड्डू यादव वार्ड 2 के अतरिक्त हर कठिन से कठिन परिस्थिति में भी देल्हा के लोगो। के साथ रहते हैं और निःस्वार्थ सेवा करते हैं।