Koderma News: मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, डीडीसी भी रहे मौजूद
डीडीसी ऋतुराज के निदेशन में हुआ प्रशिक्षण सम्पन्न

7 कमरों में चले प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. सभी कक्षो में उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया. सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदान कराने के आवश्यक तकनीक की जानकारी दी गयी.
कोडरमा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कोडरमा के निदेशानुसार विधानसभा चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए प्रथम मतदान पदाधिकारियों एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण उप विकास आयुक्त ऋतुराज के निदेशन में सम्पन्न हुआ. इस प्रशिक्षण का मॉनिटरिंग प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी DSE अजय कुमार एवं सहायक नोडल पदाधिकारी कृष्णमूर्ति प्रसाद तथा सन्नी दयाल शर्मा के द्वारा किया गया.

प्रशिक्षकों सुदीप सहाय,अश्विनी तिवारी,चौरसिया मनोज,सत्यजीत हिमवान,उमेश सिन्हा,रामचन्द्र ठाकुर आदि ने अलग अलग कमरों में प्रशिक्षण दिया. व्यवस्था में प्रेम नारायण मेहता,युगल कुमार आदि ने योगदान दिया.