Hazaribagh News: मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी स्वाति वर्मा की संविदा रद्द, सरकारी राशि के दुरुपयोग में संलिप्त पाया गया
7.jpg)
रिपोर्ट में बताया गया कि मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वाति वर्मा सरकारी राशि के दुरुपयोग में संलिप्त है। जाँच के आधार पर श्रीमती वर्मा पर ₹34,000 का जुर्माना लगाया गया, जिसे उन्होंने 13 जनवरी 2025 को जमा कर दिया।
हजारीबाग: 17 मार्च 2025 को झारखंड विधानसभा में विधायक अरुप चटर्जी द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में सरकार ने स्वीकार किया कि हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में मेढ़कुरी पंचायत के मोक्तमा गाँव में मनरेगा योजनाओं में भारी अनियमितताएँ सामने आई हैं। जाँच में 31 योजनाओं में 34 मास्टर रोल (MR) में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है। मनरेगा लोकपाल हजारीबाग द्वारा की गई जाँच के बाद, उपायुक्त हजारीबाग को 6 मई 2024 को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई।

इस मामले को लेकर झारखंड सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है और स्पष्ट किया है कि मनरेगा में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना की पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनी रहे।