43 विस सीटों के लिए कल सुबह 7 बजे से होगा मतदान, 15 जिलों के प्रत्याशियों का कल जनता करेगी फैसला 

सीईओ के.रवि कुमार ने दिया संदेश, मतदान केवल अधिकार नहीं, कर्तव्य भी है:  

43 विस सीटों के लिए कल सुबह 7 बजे से होगा मतदान, 15 जिलों के प्रत्याशियों का कल जनता करेगी फैसला 
प्रेस वार्त्ता में जानकारी देते सीईओ के,रवि कुमार.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. प्रत्येक मतदाता अपने मत का अवश्य इस्तेमाल करें एवं लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें.

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. प्रत्येक मतदाता अपने मत का अवश्य इस्तेमाल करें एवं लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 जिले के 43 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान होगा. सभी मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुँच गए हैं. चिह्नित मतदान केंद्रों पर सभी का हेलीड्रॉपिंग भी करा ली गयी है. बुधवार को सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में सुबह 5:30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू कर देंगें. अगर किसी कारण से प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट समय पर उपस्थित नहीं हो सके, तो उनका 15 मिनट तक इंतजार करने के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि ससमय अपने पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र पर भेज दें. वह मंगलवार को निर्वाचन सदन में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे.

सीईओ कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि की मार्किंग की जानी है. इस परिधि के बाहर ही प्रतिनिधियों द्वारा उनके कैंप लगाने हैं. इसके साथ ही इस कैंप में पार्टी अथवा प्रतिनिधि के झंडे अथवा किसी प्रकार के प्रतीक चिह्न नहीं लगाने हैं. साथ ही इन कैंपों में किसी भी प्रकार के खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होगी. वहां एक टेबुल, दो कुर्सी और अधिकतम दो लोगों के रहने की अनुमति होती है. मतदान के दिन वोटर टर्नआउट में गति प्रदान करने हेतु सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही चेन सिस्टम के तहत तीव्रता से मतदान कराने का भी प्रशिक्षण हर स्तर पर मतदान कर्मियों को दिया गया है. 

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव होता है. मतदाता उमंग के साथ त्योहारी मूड में सपरिवार घर से निकलें और मतदान करें. स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराना निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है. इसकी मुकम्मल तैयारी की जा चुकी है. मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि मतदान केंद्र के अन्दर मतदान कर्मियों अथवा पोलिंग एजेंट को मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करना है. मतदान के दौरान मतदाता भी इस बात का ध्यान रखें कि अपने मत की गोपनीयता को कायम रखने हेतु मतदान केंद्र के अन्दर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें न ही किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग करें. ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अभी तक 58 केस दर्ज हुए हैं. उनमें सर्वाधिक 29 केस गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं. वहीं राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 208.78 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती हो चुकी है.

यह भी पढ़ें चंपाई सोरेन को चुनाव में मिली जीत, झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को दी मात 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

चंपाई सोरेन को चुनाव में मिली जीत, झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को दी मात  चंपाई सोरेन को चुनाव में मिली जीत, झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को दी मात 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनवार में जीत हासिल की
चंदनकियारी में भाजपा को बड़ा झटका, उमाकांत रजक ने अमर बाउरी को हराया 
योगेन्द्र प्रसाद ने गोमियो से जीत दर्ज की, JLKM एवं आजसू को हराया
महेशपुर से स्टीफन मरांडी की हुई जीत, झामुमो में खुशी की लहर
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE : किसकी बन रही है सरकार, देखिये लाइव रिजल्ट 
23 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में अडानी सेफ है भारत में: केशव महतो कमलेश
जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हमें डटे रहना है: हेमंत सोरेन
Chatra News: पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी बर्खास्त, करोड़ों के घपले का है आरोप
भाजपा पहुंची चुनाव आयोग, काउंटिंग विशेष आब्जर्वर की निगरानी में करने की सीईओ से की मांग
Koderma News: मतगणना को लेकर उपायुक्त एवं एसपी ने की ब्रीफिंग, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश