भाजपा रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध: नरेंद्र मोदी
संकल्प पत्र को लेकर पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है, आज हम एक नई उम्मीद के साथ झारखंड की जनता-जनार्दन के बीच हैं. हमारा संकल्प-पत्र आदिवासी भाई-बहनों के सम्मान के साथ-साथ विकास, युवाओं को रोजगार और राज्य की नारीशक्ति को सशक्त बनाने वाला है.
रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया. गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के संकल्प पत्र का लोकार्पण किया. संकल्प पत्र में भाजपा के द्वारा 25 वादे किए गए हैं. इस बीच संकल्प पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है, आज हम एक नई उम्मीद के साथ झारखंड की जनता-जनार्दन के बीच हैं.
हमारा संकल्प-पत्र आदिवासी भाई-बहनों के सम्मान के साथ-साथ विकास, युवाओं को रोजगार और राज्य की नारीशक्ति को सशक्त बनाने वाला है. हम यहां की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री कल यानी सोमवार को झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. वह यहां जनता से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट डालने की अपील करेंगे.
आज हम एक नई उम्मीद के साथ झारखंड की जनता-जनार्दन के बीच हैं। हमारा संकल्प-पत्र आदिवासी भाई-बहनों के सम्मान के साथ-साथ विकास, युवाओं को रोजगार और राज्य की नारीशक्ति को सशक्त बनाने वाला है। हम यहां की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। https://t.co/cKZOW48ES2
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2024