अमित शाह आज आयेंगे रांची, पीएम मोदी का झारखंड दौरा 4 नवंबर को
अमित शाह आज शाम को पहुंचेंगे रांची
By: Subodh Kumar
On
अमित शाह आज शाम को रांची पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद वह 3 अक्तूबर को तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह घाटशिला, सिमरिया व बरकट्ठा में चुनावी सभा कर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.
रांची: विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड में आज से स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगना शुरू हो जायेगा. इसकी शुरुआत आज से भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होगी. जानकारी के मुताबिक अमित शाह आज शाम को रांची पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद वह 3 अक्तूबर को तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह घाटशिला, सिमरिया व बरकट्ठा में चुनावी सभा कर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आयेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा

Edited By: Subodh Kumar
