Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रोजेक्ट भवन में बाटेंगे नियुक्ति पत्र
विद्यालय भवन का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद अंतर्गत नवचयनित लॉ एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और अस्सिटेंट इंजीनियर को नियुक्ति पत्र देंगे.
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद अंतर्गत नवचयनित 35 लॉ एग्जीक्यूटिव, 4 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और 21 अस्सिटेंट इंजीनियर को नियुक्ति पत्र देंगे. कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर खूंटपानी-चाईबासा,नवाडीह-बोकारो एवं मसलिया-दुमका में विद्यालय भवन का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
सीएम साथ ही विद्यालय प्रमाणीकरण में स्वर्ण स्थान प्राप्त करने वाले (60) विद्यालयों को सम्मानित करेंगे. जैक,सीबीएसई, आईसीएसई के कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे. झारखंड ओलंपियाड वर्ष 2023 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे.