हेमंत सरकार को गिराने के लिए मुझे प्रलोभन दिया गया, झामुमो विधायक का दावा, FIR दर्ज

रांची : झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक रामदास सोरेन ने एक बड़ा दावा किया है। रामदास सोरेन ने कहा है कि उन्हें हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के लिए प्रलोभन दिया गया।

रामदास सोरेन ने अपनी ही पार्टी झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल एवं एक अन्य व्यक्ति अशोक अग्रवाल पर यह आरोप लगाया है। रामदास सोरेन ने दावा किया कि उन दोनों ने उनके आवास पर मुलाकात की। सोरेन के मुताबिक रवि केजरीवाल उनसे लगातार फोन पर संपर्क बनाए हुए थे।
झामुमो विधायक रामदास सोरेन के अनुसार, रवि केजरीवाल ने उन्हें पैसे एवं मंत्री पद का आफर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा के साथ मिल कर सरकार बनाने का आफर दिया गया था। इस मामले को लेकर रांची के धुर्वा थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है।
मालूम हो कि झारखंड में पिछले कई महीनों से सत्ताधारी दलों में टूट की अटकलें लगायी जाती रही हैं और भाजपा के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन की चर्चाएं होती रही हैं। इस मामले को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। अब झामुमो विधायक के दावे से राज्य की राजनीति में नए सिरे से हंगामा होने की संभावना है।