Chatra News: इचाक की पंचायत सचिव घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
अबुआ आवास में मांग रही थी कमीशन

पंचायत सचिव खुशबु लता ने आवेदिका को कहा था कि अगर मेरा कमीशन नहीं दोगी तो आया पैसा वापस करवा देगें. आवेदिका सोनिया देवी रिश्वत देना नहीं चाहती थी. इस बाबत सोनिया देवी ने पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि०ब्यूरो, हजारीबाग के नाम से आवेदन दिया.
चतरा: सिमरिया प्रखंड स्थित इचाक की पंचायत सचिव खूशबु लता को ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हजारीबाग ACB की टीम ने यह कार्रवाई की है. दरअसल, अबुआ आवास की आवेदिका सोनिया देवी ने ACB को आवेदन दिया था कि इन्हे अबुआ आवास मिला है. आवास को बनाने के लिए 30,000 रू० की प्रथम किस्त इनके खाता में 14 अक्टूबर को आया है. जिसके बाद 19 अक्टूबर को पंचायत सचिव खुशबु लता इनके घर पर आयी और बोली कि आवास निर्माण के लिए जो 30 हजार रू० खाता में आया है, उससे 5,000 रू० निकालकर मुझे तुरंत दो तथा इसके बाद आगे से जो पैसा निकलेगा उसमें से भी कमीशन देना पड़ेगा. एक आवास में मेरा कमीशन 30,000 रू० बनता है. अगर मेरा कमीशन नहीं दोगी तो आया पैसा वापस करवा देगें. आवेदिका सोनिया देवी रिश्वत देना नहीं चाहती थी. इस बाबत सोनिया देवी ने पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि०ब्यूरो, हजारीबाग के नाम से आवेदन दिया.
