Koderma news: कई माह के बाद फिर से कोडरमा की सड़कों पर जहर घोल रहा फ्लाई ऐश
कोडरमा की सड़कों पर पैदल चलना हुआ मुश्किल
सूत्रों के मुताबिक, किसी खदान को भरने के लिए जो विभागीय शर्तें हैं, उन्हें भी पूरा नहीं किया गया है। लोगों ने कहा कि कोडरमा से लेकर नीरू पहाड़ी तक डस्ट उड़ने से लोगों को रास्ते में आने-जाने में काफी दिक्कत होती है।
कोडरमा: कई माह बंद रहने के बाद एक बार फिर से कोडरमा की सड़कों पर बांझेडीह केटीपीपी से निकलने वाला फ्लाई ऐश जहर घोल रहा है। इस कारण कोडरमा की सड़कों पर पैदल व बिना हेलमेट मोटरसाइकिल से चलना मुश्किल हो गया है। जिले के बांझेडीह स्थित केटीपीपी में हो रहे बिजली उत्पादन के कारण निकल रही रसायनयुक्त राख (फ्लाई ऐश) आस-पास के क्षेत्रों को प्रदूषित कर रहा है।
इसके लिए रोज दर्जनों हाइवा से फ्लाई ऐश ढोया जा रहा है। इससे चंदवारा, कोडरमा, बागीटांड, झुमरीतिलैया, लोकाई, इंदरवा और आस-पास के क्षेत्र प्रदूषित होते जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर केमिकल मिला हुआ ऐश नदी में बहने से जीव-जंतुओं द्वारा उस पानी को पीने से उन्हें भी नुकसान हो रहा है। साथ ही जंगल में पेड़-पौधों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। फ्लाई ऐश की ढुलाई में लगी कंपनी मनमाने ढंग से कार्य करवा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, किसी खदान को भरने के लिए जो विभागीय शर्तें हैं, उन्हें भी पूरा नहीं किया गया है। लोगों ने कहा कि कोडरमा से लेकर नीरू पहाड़ी तक डस्ट उड़ने से लोगों को रास्ते में आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। फ्लाई ऐश ढोने के लिए बुलर जैसे विशेष वाहन बनाये गये हैं, परंतु कोडरमा जिले में इन नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है