Cyber crime: नकली एपीके फ़ाइल के फ्रॉड से रहें सावधान, नहीं तो हो सकती है नए साल में अकॉउंट खाली
केवाईसी अलर्ट या पैन वेरिफिकेशन संदेशों के रूप में भी दिखाई दे सकता है
अगर आपको ऐसा कोई संदेश मिलता है, तो 1930 पर कॉल करें और इसकी सूचना स्थानीय साईबर थाना में दें। सजग और सतर्क रहकर ही आप इन फ्रॉड से बच सकते हैं
समृद्ध डेस्क: साइबर अपराधियों ने क्रिसमस और नए साल के अवसर पर लोगों को केवाईसी अपडेट हॉलिडे पैकेज, शुभकामना संदेश और कपल गिफ्ट के नाम पर ठगने की कोशिश शुरू कर दी है। विशेष रूप से एपीके फाइल को लेकर ठगों ने साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका खोज लिया है। इसके जरिए वाट्सऐप या फेसबुक पर यात्रा पैकेज, कूरियर अपडेट, केवाईसी अलर्ट या पैन वेरिफिकेशन संदेशों के रूप में भी दिखाई दे सकता है।
कैसे होता है एपीके फाइल से फ्राड
जब मैंने साइबर एक्सपर्ट आशुतोष कुमार से इससे बचाव को लेकर बात की तो उन्होंने सुरक्षित रहने के लिए बताया व्हाट्सएप या अन्य मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म पर भेजी गई अज्ञात एपीके फ़ाइलों पर कभी क्लिक न करें। केवल विश्वसनीय स्रोतों, जैसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें। अगर भेजने वाला व्यक्ति अनजान है, तो तुरंत संदेश और फ़ाइल को डिलीट कर दें।
अपने फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करें और विश्वसनीय एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें। अगर आपको ऐसा कोई संदेश मिलता है, तो 1930 पर कॉल करें और इसकी सूचना स्थानीय साईबर थाना में दें। सजग और सतर्क रहकर ही आप इन फ्रॉड से बच सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा इस फ्रॉड से बचाव के लिए अपने दोस्तों और परिवारों को जहाँ तक हो जागरूक करते रहें