Jamshedpur News: माँ तारा कन्ट्रकशन लूट मामले में, सात गिरफ्तार
72 घंटे के अन्दर कांड का उद्भेदन
लूटी गई राशि एक लाख पैंतालिस हजार (1,45,000) तथा मोबाईल फोन एवं डकैती में प्रयुक्त पिस्टल एवं स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर जप्त किया गया
जमशेदपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण के मार्ग दर्शन में रविवार को में माँ तारा कन्ट्रकशन प्रा० लिमिटेड में घटित लूट की घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक पटमदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अन्दर कांड का उद्भेदन कर कांड में संलिप्त सभी सात अभियुक्तों को तमाड थाना क्षेत्र अन्तर्गत रंगामाटी गांव के पास से लूटी गई राशि एक लाख पैंतालिस हजार (1,45,000) तथा मोबाईल फोन एवं डकैती में प्रयुक्त पिस्टल एवं स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर जप्त कर लिया गया है, और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. सनातन तांती उर्फ सोनू उम्र करीब 30 वर्ष, पिता- योगेश्वर तांती गांव-लेंगडीह, थाना-चौका, जिला-सरायकेला, खरसावां
2. संदीप कुमार, उम्र करीब-26 वर्ष, पिता-कर्मचन्द्र पुरान, गांव-बुरुडीह, थाना-तमाड, जिला-रांची
3. प्रकाश महतो उर्फ राम प्रवेश महतो उम्र करीब 19 वर्ष, पिता-रघुनाथ प्रसाद, गांव-चिपी बाँधडीह, थाना- तमाड़, जिला-रांची
4. गांगु मुण्डा उर्फ गुंगा मुण्डा उम्र करीब 23 वर्ष, पिता स्व० राणासी मुण्डा, गांव-दोन्दोपीढ़ी, टोला जन्मडीह, थाना- अड़की, जिला-खुंटी
5. अशोक महतो उम्र करीब 18 वर्ष, पिता वालिस कुमार महतो गांव-बुरुडीह, थाना-तमाड़, जिला-रांची
6. सुराम मुण्डा उम्र करीब-19 वर्ष, पिता जिउता मुण्डा, गांव-चाराडीह, थाना-अड़की, जिला-खुंटी
7. उमेश कुमार महतो उम्र करीब 25 वर्ष, पिता-करण लाल महतो, गांव-खेरुआडीह, थाना-तमाड़, जिला-रांची
जब्त समानों का विवरण:
1. एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नं०- JH01EC-0390
2. 1,20,000 (एक लाख बीस हजार)रुपया
3. लोहे का एक पिस्टल
4. लूटा गया सैमसंग कम्पनी का मोबाईल