Giridih News: मुरैना में सैकड़ों लोगों ने माले छोड़ भाजपा का थामा दामन
पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने भाजपा का पट्टा पहनाकर किया स्वागत
सैकड़ों की संख्या में युवक ने माले छोड भाजपा में शामिल हुए. बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का पट्टा एवं अंग वस्त्र पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई
गिरिडीह: प्रखण्ड के पडरॉय पंचायत अंतर्गत मुरैना गाँव में सोमवार को अम्बेडकर क्लब के पास भाजपा की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष राजदेव साव ने किया. जिसमें मुख्य अतिथि बतौर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो शामिल हुए. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवक ने माले छोड भाजपा में शामिल हुए. बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का पट्टा एवं अंग वस्त्र पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई. पूर्व विधायक ने कहा कि जनता हेमंत सरकार और स्थानीय विधायक से पूरी तरह ऊब चुकी है. 35 वर्षों से बाप-बेटे ने मिलकर बगोदर विधानसभा क्षेत्र वासियों को सिर्फ ठगने का काम किया है. युवाओं के प्रति सूबे की इंडी गठबंधन जेएमएम और माले के उदासीन रवैये से प्रदेश का हर युवा हताश और निराश है.
उन्होंने कहा, बड़े चुनावी वादे के सहारे सत्ता में काबिज होने के बाद हेमंत सरकार की नीति से युवा वर्ग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि आप देश की सबसे बड़ी विचार और नीति आधारित पार्टी से जुडे़ हैं, जिसका उद्देश्य भारत को विश्व के सर्वोत्तम देशों में शामिल कराना है. पिछले पांच वर्षो में हेमंत सरकार ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपरलीक कराने का रिकॉर्ड स्थापित करने का काम किया है . उन्होंने कहा कि चाहे वह सीजीएल की परीक्षा हो या अन्य परीक्षा सभी जगहों पर छात्रों की हकमारी की जा रही है. इस सरकार में नौजवानों और छात्रों के सपना को चकनाचूर हो रहा है और बगोदर विधायक मूकदर्शक बनकर बैठे हैं. भाजपा की सरकार बनने के साथ राज्य के खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा. उसके लिए भाजपा ने नियुक्ति कैलेंडर भी जारी कर जनता एवं अपनी भावना से अवगत करा दिया है.
इन्होंने ली सदस्यता
माले छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले लोगो में रोहित दास,दिलीप दास,दामोदर दास,प्रयाग दास,सरजू दास,शिव प्रसाद दास,मुकेश कुमार दास, रंजित दास,कुमार दास,बजरंगी यादव,उपेंद्र यादव,राजेंद्र दास,बालेश्वर दास, टुपलाल दास,सोनू दास,यमुना दास, सोमर दास, राजू दास,कृष्णा दास,अरुण दास,सिकंदर दास,दिनेश दास, विकास दास,केदार दास,महेश दास हैं.
ये रहे मौजूद
मिलन समारोह में जिला मंत्री देवनाथ राना,अध्यक्ष राजदेव साव,पूर्व मुखिया विनोद यादव,जिला सोशल मीडिया प्रभारी सूरज मोदी,महामंत्री राजेंद्र राम,मंडल उपाध्यक्ष विशेश्वर साव,पूर्व मुखिया सुखदेव दास,मंडल उपाध्यक्ष कामेश्वर यादव,अरबिंद कुमार,जगरनाथ साव,राजेश यादव,डॉ मथुरा यादव,बासुदेव दास, चंदन बजरंगी,कमल कांत सिंह, केदार साव, अनिल राणा सहित सैकडों महिला पुरुष मौजूद रहें .