चाईबासा नाबालिग दुष्कर्म मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर दोषी को कठोर सजा दिलाए राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल बोले- झारखंड में महिलाओं के खिलाफ हैवानियत की हदें पार हो चुकी हैं
बाबूलाल मरांडी ने कहा, हेमंत सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा करने में असफल है. यह सरकार महिला सम्मान का केवल दिखावा ढोंग करती है.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और फिर ईलाज के दौरान उसकी मौत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा करने में असफल है. यह सरकार महिला सम्मान का केवल दिखावा ढोंग करती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चाईबासा में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना और ईलाज के दौरान पीड़िता के निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में महिलाओं के खिलाफ हैवानियत की हदें पार हो चुकी है. ऐसे जघन्य कृत्य को रोकने की बजाय हेमंत सोरेन की सरकार अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, उक्त मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजकर आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की पहल करें. साथ ही, महिला मंत्री, पुलिस पदाधिकारी और कल्याण विभाग के निदेशक को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेने और उचित सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित करें. इस संबंध में बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर भी पोस्ट साझा कर अपनी बात रखी.
चाईबासा में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना और ईलाज के दौरान पीड़िता के निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 19, 2024
झारखंड में महिलाओं के खिलाफ हैवानियत की हदें पार हो चुकी है। ऐसे जघन्य कृत्य को रोकने की बजाय हेमंत सोरेन की सरकार अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई है।
मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/KrfANBQuWd