Giridih News: "बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं" योजना के तहत महिला थाना में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में सर जे.सी. बोस स्कुल के बालिकाओं का करवाया गया प्रदर्शनी दौरा
महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी राजेश्वरी देवी ने महिलाओं तथा बच्चों में संबधित कानूनी जानकारी बालिकाओं को दी. उन्होंने बताई की बच्चियां कभी भी थाना में आकर शिकायत लिखवा सकती है.
गिरिडीह: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्नेह कश्यप के निर्देशानुसार आज बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत "बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं" योजना अन्तर्गत मासिक कार्यक्रम में महिला थाना, गिरिडीह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर जे.सी. बोस उत्कृष्ट विद्यालय के बालिकाओं का exposer Visit करवाया गया.
मौके पर महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी राजेश्वरी देवी ने महिलाओं तथा बच्चों में संबधित कानूनी जानकारी बालिकाओं को दी. उन्होंने बताई की बच्चियां कभी भी थाना में आकर शिकायत लिखवा सकती है, यदि नही कर सकती है, तो 100 नंबर डायल कर पुलिस सहायता मांग सकती है. पुलिस हमेशा आप सभी की सेवा में तत्पर है.
कार्यक्रम को संबोधित करते बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिला काल संरक्षण ईकाई 18 वर्ष से कर्म उम्र के बच्चों की पूर्ण सहायता करता है, चाहे बाल-विवाह से पीड़ित हो, गुमशुदा हो, मानव तस्करी के शिकार हो या पोक्सो की पीड़िता हो.
इस दौरान विधि-सह-प्रोबेशन प्राधिकारी, अहमद अली ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ" अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित करना बहुत आवश्यक है, बीच में उनकी पढ़ाई को रोकना नहीं चाहिए, यदि हम बेटियों को पढायेंगे नहीं तो महिला पुलिस, महिला डॉक्टर कहाँ से खोजकर लायेंगे.
कार्यक्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी, जीतू कुमार, विधि-सह प्रोबेशन पदाधिकारी, अहमद अली, संरक्षण पदाधिकारी और संस्थागत देखभाल) कामेश्वर कुमार, जिला समन्वयक बचपन बचाओं, पुलिस पदाधिकारी, महिला थाना समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.