Garhwa News: 5000 हजार रुपये घूस लेते स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
मध्याहृ भोजन की राशि के निकासी के एवज में मांगी थी रिश्वत
सितम्बर माह के मध्याहृ M.D.M की राशि की निकासी हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा 5,000/- रूपया घुस मांगा जा रहा था.
गढ़वा: गढ़वा में एसीबी ने एक स्कूल के प्राचार्य को गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई प्रिंसिपल द्वारा घूस लेने के आरोप में किया है. जानकारी के मुताबिक राजकीय मध्य विद्यालय, नगर उंटारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा ने पांच हज़ार रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी. उनके खिलाफ दर्ज शिकायत पर आज बुधवार को एसीबी के टीम ने प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा को 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है.
दरअसल, प्रिंसिपल के खिलाफ आवेदन दिया गया कि सितम्बर माह के मध्याहृ M.D.M की राशि की निकासी हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा 5,000/- रूपया घुस माँगा जा रहा है. मालूम हो कि मध्याह्न भोजन राशि निकासी का नियम है कि हर महीने के 31 तारीख या 01 तारीख तक निकासी कर लेना है, जो कि लगभग 01 माह 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सितम्बर माह का निकासी नहीं किया जा रहा है, जबकि वादी पैसा नहीं देना चाहते हैं.
उक्त आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू में प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया. जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू के धावादल के द्वारा दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में आज बुधवार को प्रिंसिपल अनिल विश्वकर्मा, (56 वर्ष) को 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.