कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित
पूर्व विधायक सुकर रविदास भी हुए भाजपाई
हिमंता बोले- जो साथी छोड़ गए उन्हें साथ लाना है. बाबूलाल ने कहा, पूर्व विधायक सुकर रविदास और डॉ मंजू कुमारी के योगदान से मजबूत होगी भाजपा.
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मिलन कार्यक्रम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं जमुआ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी डॉ. मंजू कुमारी ने आज अपने पिता एवं पूर्व विधायक सुकर रविदास एवं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं असम सरकार के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शरमा ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सुकर रविदास जी जनसंघ काल से पार्टी के नीतियों कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं. दो बार 1977 एवम 1995में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने कहा कि यह परिवार भाजपा से जुड़ा परिवार है. पिता और पुत्री दोनों का पार्टी में शामिल होना एक प्रकार से घर वापसी है. उन्होंने कहा कि मंजू कुमारी की योग्यता,अनुभव एवं परिश्रम का लाभ पार्टी को मिलेगा. भाजपा क्षेत्र में और मजबूत होगी.
राज्य में सुशासन को स्थापित करने के लिए सबका साथ जरूरी: हिमंता बिश्व सरमा
हिमंत विश्व शरमा ने कहा कि झारखंड से भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को हटाने, राज्य में सुशासन को स्थापित करने के लिए सबका साथ जरूरी है. उन्होंने कहा कि जो साथी छोड़ गए हैं उन्हें फिर से वापस लाकर झारखंड में नया सवेरा लाना है,विकसित झारखंड बनाना है. झारखंड को कुशासन से मुक्त करवाने केलिए भाजपा सभी वर्गों,राज्य के शुभचिंतकों से सहयोग और समर्थन की अपेक्षा करती है.
भाजपा महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित: डॉ. मंजू कुमारी
डॉ. मंजू कुमारी ने कहा कि भाजपा महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश की करोड़ों महिलाएं विकास की मुख्यधारा से जुड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि जनधन खाता हो,शौचालय निर्माण हो,प्रधानमंत्री आवास हो या तीन तलाक की समाप्ति सभी ने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान किया है. भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार भी प्रदेश में महिला कल्याण केलिए समर्पित रही है. देश और प्रदेश का भला भाजपा ही कर सकती है,परिवारवादी सोच की पार्टियां नहीं.
इन्होंने ली सदस्यता
सदस्यता ग्रहण करने वालों में दीपक भारती,मोहन दास,कामेश्वर दास, जगदीश दास,संतोष वर्मा,मुनदेव दास,रंजित वर्मा,कामेश्वर शर्मा,दिवाकर वर्मा, संदीप वर्मा,हिमांशु गुप्ता आदि शामिल हैं.